Thursday, May 1, 2014

अखिल भारतीय केंद्रीय कर्मचारी समन्वय समिति की श्रमिक सभा श्रमिक दिवस-2014


अखिल भारतीय केंद्रीय कर्मचारी समन्वय समिति की श्रमिक सभा आल इंडिया पोस्टल इम्पलाइज यूनियन कार्यालय प्रधान डाकघर पर हुई। अध्यक्षता समिति अध्यक्ष कल्याण राम ने की। संचालन महामंत्री अरुण प्रताप सिंह ने किया। ओसीएफ के सहायक कार्य प्रबंधक अनुराग यादव ने मुख्य अतिथि के रूप में कहा कि सच्चा श्रमिक वही है जो कार्य को ईमानदारी और लगन के साथ करते हुए संगठन में दायित्व का निर्वहन करे। महामंत्री अरुण प्रताप, समन्वय समिति के कार्यवाहक अध्यक्ष सुरेंद्र कुमार चौहान, समन्वय समिति के उपाध्यक्ष इकरार हुसैन, समन्वय समिति के सहायक महामंत्री डीएन यादव व परमजीत सिंह, संगठन मंत्री प्रमोद श्रीवास्तव, प्रचार मंत्री रामसरन राठौर, संरक्षक अश्वनी कुमार आर्य, अध्यक्ष कल्याण राम ने भी संबोधित किया। महामंत्री अरुण प्रताप सिंह की ओर से समन्वय समिति का ब्लाग बनाया गया जिसकी सभी ने सराहना की। रामधीरज, एचएस थापा, सुरेश चंद्र सक्सेना, राजेश बख्श, विष्णुदत्त मिश्र, शाहिद सिद्दीकी, राकेश कुमार सक्सेना ने विचार व्यक्त किए। राघवेंद्र प्रताप सिंह, मनीष भट्ट, चंद्रप्रकाश, देवकी नंदन, रजनीश कुमार, आसाराम, विद्यासागर मिश्र, सच्चिदानंद, रामौतार, देवेंद्र स्वरूप, शुजातउल्ला, राजेश कुमार, जमशेद खां, संगीता श्रीवास्तव, रामप्रताप, मधुबाला श्रीवास्तव, प्रेमपाल, रामपाल, रामभरत, मंजू कश्यप, राजेश कुमार, पवन, अनूप, राघवेंद्र प्रताप सिंह, प्रेमशंकर, दिलीप कुमार दीक्षित, अनिल कुमार, महेश, बीएस यादव, एके आर्या, ब्रह्मा सिंह, राजवीर यादव, अमर कुमार सक्सेना, एसपी सिंह, सुरेश चंद्र सक्सेना, मो. यूनुस, परमजीत सिंह, इकरार हसैन व रामधीरज मौजूद थे।