Monday, April 12, 2021
Wednesday, April 7, 2021
सामाजिक संस्था टीम एपी द्वारा विद्यालय की होनहार छात्रा क्राँति को स्वावलंबी बनाने हेतु एक सिलाई मशीन प्रदान की गयी! ।
सामाजिक सरोकारों से जुड़ी संस्था टीम एपी के तत्वाधान में क़ुरसंडा उच्च प्राथमिक विद्यालय में संस्था के प्रमुख अरूण प्रताप सिंह भदौरिया द्वारा एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया! उनके द्वारा बालिका शिक्षा को और प्रगतिशील बनाने का आवाहन करते हुए उसमें गुणात्मक वर्धन हेतु कई बेहतर संदेश दिए गए।
टीम एपी के सदस्य सोहन लाल तिवारी ने प्रारंभिक शिक्षा में आये सकारात्मक बदलावों पर प्रकाश डाला! सदस्य आनंद अग्रवाल ने बालिकाओ के लिए भविष्य में आने वाले अवसरों पर प्रकाश डालते हुए बालिका शिक्षा पर विशेष जोर दिया! सदस्य अभिज्ञान मिश्रा ने कहा कि शिक्षा ही स्वावलंबी जीवन का आधार है ! एक शिक्षित लड़की को अगर बेहतर शिक्षा और परिवार का समर्थन मिले तो वह लेखक, शिक्षक, वकील, डॉक्टर और वैज्ञानिक बनकर देश एवं समाज के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकती है!
प्रधानाचार्य विश्राम सिंह ने अपने उदबोधन में सरकार के मिशन शक्ति कार्यक्रम की प्रशंसा की। सहायक अध्यापिका शशि सिंह ने अपने उदबोधन में कहा बालिकाओ में स्वालम्बन के भाव को पैदा किया जाना अति आवश्यक है! हम सबका दायित्व है कि समाज में कोई वालिका उपेक्षित न रहे! !
इस अवसर पर सामाजिक संस्था टीम एपी द्वारा विद्यालय की होनहार छात्रा क्राँति को स्वावलंबी बनाने हेतु एक सिलाई मशीन उपलब्ध कराई गई ।
अंत मे श्री अरुण प्रताप सिंह ने गुरु शक्ति को प्रणाम करते हुए समस्त स्टाफ का धन्यबाद दिया जिनके कारण आज के कुशल कार्यक्रम का सफल आयोजन हुआ!
कार्य क्रम का संचालन वरिष्ठ अध्यापक राम सेवक शर्मा ने किया! सभी सदस्यों ने सामाजिक संस्था टीम एपी के बैनर तले,भविष्य में बालिका शिक्षा को बढ़ाने हेतु व उन्हें स्वालंबी बनाने हेतु सामूहिक कदम उठाने की प्रतिज्ञा की I
इस अवसर पर नेहा बंसल, श्रद्धा यादव, सावित्री, रवि कुमार, राजाराम, सतपाल सिंह, जगरूप, नैन्सी, अनामिका, सचिन , सरला, बबिता, ममता आदि उपस्थित रहे!
Subscribe to:
Comments (Atom)
-
7th Pay Commission Projected Pay Scale People may think that the babus again started to make voice over pay revision and next pay comm...
-
इस बजट में सरकारी कर्मचारी उम्मीद लगाये बैठा था कि इनकम टैक्स कि लिमिट बढ़ जाएगी लेकिन चिदम्बरम साहेब ने तो ऐसा झटका दिया कि कर्मचार...
-
Expected DA from Jan 2013 Perhaps it is very early to calculate the status of additional Dearness allowance from January, 2013 for Centr...

