Monday, December 9, 2013

देश जाग रहा है .



भ्रष्टाचार से जूझते इस देश में , आम आदमी पार्टी को व्यापक समर्थन मिलना आशा की एक किरण के तौर पर देखा जाना चाहिए , राजनीतिक पार्टिओं को अब यह समझ लेना चाहिए की जनता अब अपने हक़ के लिए कुछ भी कर सकती है , अच्छा काम करोगे तो सत्ता में रहोगे अन्यथा दिल्ली की तरह ही हश्र होगा जहा मुख्यमंत्री अपनी सीट भी नहीं बचा सकी ,सत्ता को अपने हित में इस्तेमाल करने वालों के लिए अब उलटी गिनती शुरू हो गयी है ........ देश जाग रहा है ...... भ्रस्टाचार के खिलाफ अन्ना का आंदोलन ............ उस आंदोलन का उपहास करने वाले वह लोग .............. आज क्या हालत हुई उनकी ........... जिन्होंने अन्ना का आंदोलन नाकारा ............. उन्हें जनता ने नकार दिया ......... लोकतंत्र में जनता का सम्मान जो पार्टी या जो नेता नहीं करेगा उसका यही हश्र होगा . जय हिन्द
                                                                       अरुण प्रताप सिंह भदौरिआ