Friday, February 14, 2014

POSTAL EMPLYEES STRIKE 13-02-2014



DAINIK JAGRAN - 14-02-2014

दूसरे दिन भी गरजे डाक कर्मी

जासं, शाहजहांपुर : नेशनल फेडरेशन आफ पोस्टल इम्प्लाइज के आह्वान पर यहां दूसरे दिन भी डाक कर्मी हड़ताल पर रहे। उन्होंने कार्य बहिष्कार कर सरकार के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया। हड़ताल से विभाग को करोड़ों का नुकसान पहुंचा है। हजारों लोग डाक सेवा से परेशान रहे।
आल इंडिया पोस्टल इम्पलाइज यूनियन ग्रुप सी, पोस्टमैन एवं पीडीएस संघ के पदाधिकारियों और सदस्यों ने गुरुवार को भी प्रधान डाकघर के गेट पर धरना देकर प्रदर्शन किया। कचहरी, कृष्णानगर, शाहजहांपुर सिटी, ओसीएफ, आरएल रोजा, बंडा, जलालाबाद समेत करीब दर्जन भर डाकघरों में ताला लग गया। अन्य डाकघरों का भी कामकाज प्रभावित रहा। आल इंडिया पोस्टल इम्प्लाइज यूनियन ग्रुप सी के अध्यक्ष अरुण प्रताप सिंह ने हड़ताल सफलता के लिए साथियों को बधाई दी, कहा कि एकता की ताकत से कर्मचारियों ने यह सिद्ध कर दिया कि हितों के साथ कुठाराघात करने वालों का हश्र बुरा होगा। मंडलीय सचिव सुरेंद्र कुमार चौहान ने पीएफडीआर, डीए बिल, पेंशन के मुद्दे समेत रिक्त पदों के भरे जाने को हुंकार भरी। कोषाध्यक्ष राकेश सक्सेना, पोस्टमैन यूनियन के अध्यक्ष मोहम्मद शाहिद, बीडीएस के विष्णुदत्त मिश्र ने ग्रामीण डाक सेवकों का नियमतीकरण पर जोर दिया। प्रदर्शन में रजनीश शुक्ल, मधुबाला श्रीवास्तव, श्रीपाल गुप्ता, मुनीश शुक्ल, प्रशांत गुप्ता, ब्रह्मा सिंह, महेश, राजेशवरी, ऋचा सक्सेना, देशराज, देवेंद्र स्वरूप, अमित यादव, जमशेद, महेश चंद्र, संगीता, डीआर राना, एके निगम, कृष्णपाल, अशोक दीक्षित, मंजू कश्यप, आशा जौहरी, मंजू श्रीवास्तव, पुरुषोत्तम, हरिशंकर, पुत्तन खां, राघवेंद्र, मनीश, निर्मला देवी, अनिल कुमार, जमाल, गेंदा देवी, चंद्रोदय, राजेश कुमार, जितेंद्र, संजीव, रामौतार, जगदीश प्रसाद, वीरेश, ओमप्रकाश अवस्थी, अरुण कुमार, अनिल यादव, अरविंद यादव, रामदास, पवन वर्मा, आशाराम, मंसूब हसन, शुजात उल्ला, पीएल भास्कर, अनूप कुमार, हरद्वारी, अजय सिंह, राजेश कुमार, रविमोहन, रविंद्र पाल, आरएस विंद समेत दर्जनों लोग शामिल थे।

***********************************************************************************

 हड़ताल की झलकियां