DAINIK JAGRAN 13-02-2014
हड़ताल के कारण डाकघरों में ताले लटके रहे जिससे नागरिकों को परेशानी का सामना करना पड़ा। प्रधान डाकघर के अलावा कचहरी, कृष्णानगर, शाहजहांपुर सिटी, एसीएफ, आरएल रोजा, बंडा, जलालाबाद आदि डाकघरों में कार्य नहीं हुआ। ग्रुप सी के अध्यक्ष अरुण प्रताप सिंह ने कहा कि हड़ताल को सभी ने मिलजुलकर सफल बनाया है। सरकार की कर्मचारी विरोधी नीतियों पर कुठाराघात करते हुए कहा कि सरकार कर्मचारियों की शक्ति का आकलन करने की भूल न करे और उनके धैर्य की परीक्षा न ले अन्यथा आक्रोश का सामना करना पड़ेगा। ग्रुप सी के मंडलीय सचिव सुरेंद्र कुमार चौहान ने कहा कि कर्मचारियों की सुविधाओं में लगातार कटौती की जा रही है जिससे वह आहत हैं। उन्होंने कहा कि पीएफडीआर, डीए बिल को समाप्त कर सभी के लिए वैधानिक पेंशन स्वीकृत की जाए और खाली पदों पर भर्ती सुनिश्चित की जाए। ग्रुप सी कोषाध्यक्ष राकेश सक्सेना ने कहा कि अनुकंपा आधारित नियुक्ति पर सरकार कम ओर से लगाए गए प्रतिबंधों को समाप्त किया जाए। पोस्टमैन यूनियन के अध्यक्ष मोहम्मद शाहिद ने कहा कि कर्मचारी अपनी अस्मिता की रक्षा के लिए हड़ताल पर हैं। बीडीएस के विष्णुदत्त मिश्र ने कहा कि ग्रामीण डाक सेवकों का नियमतीकरण होना चाहिए। संचालन सुरेंद्र चौहान ने किया। इस मौके पर रजनीश शुक्ल, मधुबाला श्रीवास्तव, श्रीपाल गुप्ता, मुनीश शुक्ल, प्रशांत गुप्ता, ब्रह्मा सिंह, महेश, राजेशवरी, ऋचा सक्सेना, देशराज, देवेंद्र स्वरूप, अमित यादव, जमशेद, महेश चंद्र, संगीता, डीआर राना, एके निगम, कृष्णपाल, अशोक दीक्षित, मंजू कश्यप, आशा जौहरी, मंजू श्रीवास्तव, पुरुषोत्तम, हरिशंकर, पुत्तन खां, राघवेंद्र, मनीश, निर्मला देवी, अनिल कुमार, जमाल, गेंदा देवी, चंद्रोदय, राजेश कुमार, जितेंद्र, संजीव, रामौतार, जगदीश प्रसाद, वीरेश, ओमप्रकाश अवस्थी, अरुण कुमार, अनिल यादव, अरविंद यादव, रामदास, पवन वर्मा, आशाराम, मंसूब हसन, शुजात उल्ला, पीएल भास्कर, अनूप कुमार, हरद्वारी, अजय सिंह, राजेश कुमार, रविमोहन, रविंद्र पाल और आरएस विंद मौजूद थे।
- (Hindi news from Dainik Jagran, newsstate Desk) dtd -13-02-2014
AMAR UJALA - 13-02-2014
कार्य बहिष्कार कर, शुरू की दो दिवसीय हड़ताल
- हड़ताल से फार्म आवेदनकर्ता हुए परेशान
- सरकार विरोधी एवं मांगें पूरी कराने को की नारेबाजी
- प्रधान डाकघर में पोस्टल इंप्लाइज यूनियन संगठन हुए एकजुट
अमर उजाला ब्यूरो
शाहजहांपुर। डाक कर्मियों की 15 सूत्री मांगों के पूूरा न होने पर शहर के प्रधान डाकघर में डाक कर्मचारियों ने केंद्रीय आह्वान पर जमकर प्रदर्शन करने के साथ ही कार्य बहिष्कार भी किया। इससे सबसे अधिक परेशानी उन आवेदनकर्ताओं को हुई, जो पोस्टल आर्डर खरीदकर अपने फार्म को डाक के माध्यम से भेजना चाहते थे।
बुधवार को एनएफपीई से संबंद्घ आल इंडिया पोस्टल इंप्लाइज यूनियन ग्रुप ‘सी’, ग्रुप ‘डी’, पोस्टमैन एवं ग्रुप ‘ईडी’ चारों डाक संगठनों के कार्यकर्ता प्रधान डाकघर में एकत्रित हुए। इसके बाद डाकघर के मुख्य गेट में तालेबंदी करके वहां पर नारेबाजी शुरू कर दी। झंडे बैनर लिए डाककर्मियों ने किसी को भी डाकघर में अंदर नहीं जाने दिया। डाक कर्मियों ने हड़ताल को सफल बनाने और मांगों को पूरा कराने के लिए विचार-विमर्श भी किया।
आल इंडिया पोस्टल इंप्लाइज यूनियन ग्रुप ‘सी’ के अध्यक्ष ए0पी0 सिंह ने कहा कि सरकार कर्मचारियों की शक्ति परीक्षा न लें अन्यथा कर्मचारियों के आक्रोश का सामना करना पड़ेगा। पोस्टमैन यूनियन अध्यक्ष मोहम्मद शाहिद ने कहा कि कर्मचारियों पर कार्य का बोझ बढ़ रहा है। इसके बावजूद सरकार भर्तियां नहीं कर रही है। ईडी के मंडलीय सचिव विष्णुदत्त मिश्रा ने कहा कि ग्रामीण डाक सेवकों का नियमितीकरण होना चाहिए। साथ ही सरकारी कर्मचारी का दर्जा भी दिया जाना चाहिए।
- हड़ताल से फार्म आवेदनकर्ता हुए परेशान
- सरकार विरोधी एवं मांगें पूरी कराने को की नारेबाजी
- प्रधान डाकघर में पोस्टल इंप्लाइज यूनियन संगठन हुए एकजुट
अमर उजाला ब्यूरो
शाहजहांपुर। डाक कर्मियों की 15 सूत्री मांगों के पूूरा न होने पर शहर के प्रधान डाकघर में डाक कर्मचारियों ने केंद्रीय आह्वान पर जमकर प्रदर्शन करने के साथ ही कार्य बहिष्कार भी किया। इससे सबसे अधिक परेशानी उन आवेदनकर्ताओं को हुई, जो पोस्टल आर्डर खरीदकर अपने फार्म को डाक के माध्यम से भेजना चाहते थे।
बुधवार को एनएफपीई से संबंद्घ आल इंडिया पोस्टल इंप्लाइज यूनियन ग्रुप ‘सी’, ग्रुप ‘डी’, पोस्टमैन एवं ग्रुप ‘ईडी’ चारों डाक संगठनों के कार्यकर्ता प्रधान डाकघर में एकत्रित हुए। इसके बाद डाकघर के मुख्य गेट में तालेबंदी करके वहां पर नारेबाजी शुरू कर दी। झंडे बैनर लिए डाककर्मियों ने किसी को भी डाकघर में अंदर नहीं जाने दिया। डाक कर्मियों ने हड़ताल को सफल बनाने और मांगों को पूरा कराने के लिए विचार-विमर्श भी किया।
आल इंडिया पोस्टल इंप्लाइज यूनियन ग्रुप ‘सी’ के अध्यक्ष ए0पी0 सिंह ने कहा कि सरकार कर्मचारियों की शक्ति परीक्षा न लें अन्यथा कर्मचारियों के आक्रोश का सामना करना पड़ेगा। पोस्टमैन यूनियन अध्यक्ष मोहम्मद शाहिद ने कहा कि कर्मचारियों पर कार्य का बोझ बढ़ रहा है। इसके बावजूद सरकार भर्तियां नहीं कर रही है। ईडी के मंडलीय सचिव विष्णुदत्त मिश्रा ने कहा कि ग्रामीण डाक सेवकों का नियमितीकरण होना चाहिए। साथ ही सरकारी कर्मचारी का दर्जा भी दिया जाना चाहिए।
हड़ताल में इनकी रही सहभागिता
हड़ताल में सहभागिता करने वालों में सुरेंद्र कुमार चौहान, राकेश सक्सेना, रजनीश शुक्ला, मधुवाला श्रीवास्तव, विद्यासागर मिश्रा, श्रीपाल गुप्ता, मुनीश शुक्ला, प्रशांत गुप्ता, ब्रह्मा सिंह, महेश, रामप्रताप, राजेश्वरी, रिचा सक्सेना, देशराज, देवेंद्र स्वरूप, अमित यादव, संगीता, जमशेद, महेश चंद्र आदि रहे।
हड़ताल में सहभागिता करने वालों में सुरेंद्र कुमार चौहान, राकेश सक्सेना, रजनीश शुक्ला, मधुवाला श्रीवास्तव, विद्यासागर मिश्रा, श्रीपाल गुप्ता, मुनीश शुक्ला, प्रशांत गुप्ता, ब्रह्मा सिंह, महेश, रामप्रताप, राजेश्वरी, रिचा सक्सेना, देशराज, देवेंद्र स्वरूप, अमित यादव, संगीता, जमशेद, महेश चंद्र आदि रहे।
15 सूत्री मांगपत्र में से कुछ खास मांगे
-----------
1. ग्रामीण डाकसेवकों सहित केंद्रीय कर्मचारियों को अंतरिम राहत।
2. अनुकंपा के आधार पर नियुक्ति।
3. महंगाई भत्ते तथा महंगाई राहत वेतन तथा पेंशन में शामिल करना।
4. सभी कर्मचारियों को पांच प्रमोशन, खाली पदों को भरा जाए।
5. पेंशन तथा फैमिली पेंशन, ग्रेच्युटी आदि कर्मचारियों को मिले।
ये कार्य हुए प्रभावित -
डाक कर्मियों की हड़ताल के चलते एफडी, मासिक जमा योजना सहित तमाम योजनाओं के तहत जमा-निकासी नहीं हो सकी। इसके साथ ही रजिस्ट्री, स्पीड पोस्ड, डाक वितरण, बुकिंग, पोस्टल आर्डर एवं डाक टिकट बिक्री आदि कार्य पूरी तरह से प्रभावित हुए।
कर्मचारियों से भरवाया घोषणा पत्र -
ऑल इंडिया पोस्टल इंप्लाइज यूनियन के सभी ग्रुपों के पदाधिकारियों ने हड़ताल में शामिल होने पहुंचे सभी कर्मचारियों से हड़ताल में शामिल होने संबंधी घोषणा पत्र भी भरवाया, जिससे कि उनके हड़ताल में शामिल होने की पुष्टि हो सके।
***********************************************************************************
-----------
1. ग्रामीण डाकसेवकों सहित केंद्रीय कर्मचारियों को अंतरिम राहत।
2. अनुकंपा के आधार पर नियुक्ति।
3. महंगाई भत्ते तथा महंगाई राहत वेतन तथा पेंशन में शामिल करना।
4. सभी कर्मचारियों को पांच प्रमोशन, खाली पदों को भरा जाए।
5. पेंशन तथा फैमिली पेंशन, ग्रेच्युटी आदि कर्मचारियों को मिले।
ये कार्य हुए प्रभावित -
डाक कर्मियों की हड़ताल के चलते एफडी, मासिक जमा योजना सहित तमाम योजनाओं के तहत जमा-निकासी नहीं हो सकी। इसके साथ ही रजिस्ट्री, स्पीड पोस्ड, डाक वितरण, बुकिंग, पोस्टल आर्डर एवं डाक टिकट बिक्री आदि कार्य पूरी तरह से प्रभावित हुए।
कर्मचारियों से भरवाया घोषणा पत्र -
ऑल इंडिया पोस्टल इंप्लाइज यूनियन के सभी ग्रुपों के पदाधिकारियों ने हड़ताल में शामिल होने पहुंचे सभी कर्मचारियों से हड़ताल में शामिल होने संबंधी घोषणा पत्र भी भरवाया, जिससे कि उनके हड़ताल में शामिल होने की पुष्टि हो सके।
***********************************************************************************
GATE MEATING - 11-02-2014
HEAD POST OFFICE SHAHJAHANPUR