समन्वय समिति की बैठक दिनांक17-12-2012 को हुई जिसमे दिनांक 12-12-2012 को देश व्यापी एक दिवसीय हड़ताल में पोस्टल यूनियन द्वारा की गई बेमिशाल हड़ताल के लिए मंडलीय सचिव सुरेन्द्र सिंह चौहान सहित सभी डाक कर्मियो को समन्वय समिति की ओर से बधाई दी गई , समिति के अधिवेसन के लिए सर्व सम्मति से निर्णय लिया गया ,समिति का अधिवेशन दिनांक26-01-2013 को 11.00 बजे प्रधान डाकघर स्थित पोस्टल यूनियन के कार्यालय में संपन्न होगा , समिति महामंत्री अरुण प्रताप सिंह ने कहा आप सभी के सहयोग से समन्वय समिति को एक नया मुकाम मिला ,समिति प्रेसीडेंट कल्याण राम ने कहा केंद्रीय कर्मचारियो की उपेक्चा कदापि वर्दास्त नहीं की जाएगी , वर्किंग प्रेसीडेंट सुरेन्द्र सिंह चौहान ने कहा सातवे वेतन आयोग के लिए लड़ाई सुरु हो गई है केंद्रीय कर्मचारियो का वेतन निर्धारण पांच साल में होना चाहिए ,वाइस प्रेसीडेंट इकरार हुसैन ने कहा आने वाले समय में केंद्रीय कर्मचारी एक लम्बे संघेर्ष के लिए तैयार रहे , बैठक में भाग लेने वालो में सुरेश चन्द्र सक्सेना ,यच० यस ० थापा ,यूनुस इदरीसी ,अनूप वैश्य ,राकेश कुमार सक्सेना ,साहिद सिददीकी ,के० के०शुक्ला ,प्रमोद श्रीवास्तव ,मुंशी लाल,देवकी नंदन यादव ,इंद्र प्रकाश, राजवीर ,मो० वसीम ,राजेंद्र कुमार ,विष्णु दत्त मिश्र, विश्राम सागर मिश्रा , मंसूब,चंद्रोदय कुमार सिंह, राघवेन्द्र प्रताप सिंह,मनीष भट्ट आदि थे
PHOTO- A.P.SINGH




