केन्द्रीय आवाहन पर 12-12-12 को एक दिवसीय राष्ट्रव्यापी हड़ताल की तैयारी के लिए आल इंडिया पोस्टल एम्प्लाइज यूनियन शाहजहांपुर के पदाधिकारियो ने गेट मीटिंग करके सभी से हड़ताल में भाग लेने की अपील की , गेट मीटिंग का संचालन समन्वय समिति के महामंत्री एवम पोस्टल यूनियन के सहायक मंडलीय सचिव अरुण प्रताप ने किया , पोस्टल यूनियन ग्रुप सी के मंडलीय सचिव एवं समन्वय समिति के कार्यकारी अध्यछ सुरेन्द्र कुमार चौहान ,मधु बाला श्रीवास्तव ,प्रशांत गुप्ता ,ब्रह्मा सिंह ,संतराम रवि मोहन, राकेश कुमार सक्सेना ,राघवेन्द्र प्रताप सिंह ,सुजतुल्ला ,चन्द्र प्रकाश ,अनिल कुमार ,संगीता श्रीवास्तव ,मंजू श्रीवास्तव ,मंजू कश्यप,,प्रत्युष,सोनी सिंह ,मनीष भट्ट ,साहिद सिद्दीकी ,विश्राम सागेर मिश्र ,राम भरत ,विष्णु दत्त मिश्रा ,आशा राम, जगदीश प्रसाद सहित काफी संख्या में कर्मचारियो ने भाग लिया
दिनांक -11-12-2012 स्थान -प्रधान डाकघर ,शाहजहांपुर (उ 0प्र 0)
फोटो - राघवेन्द्र प्रताप सिंह

