रेल बजट में जनता को कुछ राहत मिले या ना मिले लेकिन राजनीति का शिकार बन गए रेल मंत्री ,रेल बजट बन गया है तमाशा , रेल यात्रियों की सुरक्षा के लिए प्रभाबी कदम अगर नहीं उठाय जायेंगे तो रेलवे की साख गिरती रहेगी जरूरत है पूरे मामले पर गंभीरता से बिचार करने की ,ना की ,राजनीति करने की ,सत्ता के लोभ में राजनीतिज्ञ जनता के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं उन्हें अपना वोट बैंक दिखाई पढ़ रहा है , श्री दिनेश त्रिवेदी ने जो साहसिक कदम उठाये उनकी प्रसंशा करनी चाहिए उन्होंने किराये में बढ़ोत्तरी करके उसकी इनकम से यात्रियों की सुरक्षा तथा और व्यबस्थाएं करने की बात कही है केवल रेलवे का किराया न बढाने से जनता का भला कैसे हो सकता है , हमारे सांसद अगर अपने खर्चों में कटौती करें , दलगत राजनीती से ऊपर उठकर आम जनता के लिए सोचे , जनता को खैरात देने के बजाय उन्हें काम देकर स्वाबलंबी बनाने की बात सोचें तभी इस देश का भला हो सकता है ,में यह समझता हू की येसा करने से राजनीतिज्ञों को नारे लगाने के लिए बेरोजगार ,मजबूर लोग नहीं मिलेंगे , प्रधान मंत्री को कड़े कदम उठाने की आवश्यकता है , कुछ राजनिक दल देश को एक और चुनाव में भेजना चाहेत हैं ऐसे समर्थको को दर किनार करने की आवश्यकता है , प्रधान मंत्री जी पूरा देश आपकी तरफ देख रहा है आप ऐसे कदम उठायें की जिससे आम जनता का भला हो , महेगाई कम करने की आवश्यकता है बेरोजगारी दूर करने की आवश्यकता है भ्रस्ट लोगो को कड़ी सजा देने की आवश्यकता है सरकारी योजनाओं का लाभ आमजन तक बिना सुबिधा शुल्क के पहुचाने की आवश्यकता है
रेलवे संगठनों ने ऐलान कर दिया की अगर बढ़ा किराया बापस हुआ तो देश व्यापी हड़ताल पर जायेंगे रेलवे संगठनों का मानना है की रेल मंत्री श्री दिनेश त्रिवेदी ने रल किराया बढ़ा कर रेलवे को बचाने की कोशिश की है . रेलवे के कर्मचारी संगठनों को मेरा साधुबाद i
रेलवे संगठनों ने ऐलान कर दिया की अगर बढ़ा किराया बापस हुआ तो देश व्यापी हड़ताल पर जायेंगे रेलवे संगठनों का मानना है की रेल मंत्री श्री दिनेश त्रिवेदी ने रल किराया बढ़ा कर रेलवे को बचाने की कोशिश की है . रेलवे के कर्मचारी संगठनों को मेरा साधुबाद i