Monday, March 19, 2012

कोहली के धमाल ने किया कमाल

                

विराट कोहली ने 183 रन 148 गेंदों मे बना कर पाकिस्तान द्वारा बनाए 329  रनों के विशाल स्कोर को बहुत ही छोटा साबित कर दिया सचिन और रोहित की अर्ध शतकीय पारी ने दिखा दिया की हमें कम आंकने की गलती मत कर देना ! मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर  की जितनी तारीफ़ की जाय उतनी कम है ! वालिंग में निराश किया गया ! बंगलादेश से हारना काफी खला किन्तु सचिन के महा शतक से ख़ुशी मिली ! पकिस्तान पर जीत से हर क्रिकेट प्रेमी को खुशी मिली ! मेरी सुभकामनाये ! जीत का सिलसिला  जारी  रहे एशिया कप जीत कर अपना दम दिखाओ !