Monday, December 30, 2013

क्या खोया क्या पाया



'आप'' ने सबको औकात दिखा दी,
पार्टिओं में खलवली मचा दी,
जो कहते थे ईमानदारी से राजनीति हो नहीं सकती,
ऐसे नेताओं कि नींद उड़ा दी I
जय हिन्द
-अरुण प्रताप सिंह भदौरिया

लोकतंत्र जनता का , जनता के लिए , जनता के द्वारा

लोकतंत्र जनता का , जनता के लिए , जनता के द्वारा ...... का सपना साकार हो गया दिल्ली में .. जब अरविन्द केजरीवाल ने मुख्यमंत्री पद कि शपथ ली , उन्होंने तथाकथित जनता के हित का ठेका रखने वाली पार्टिओं के लिए मुश्किलें खड़ी कर दी ,देश की आम जनता ...को जगा दिया ..जो नेताओं के रहमो करम पर जीना अपना भाग्य समझने को मजबूर थे , लूटो खाओ और जनता के पैसे से मौज उड़ाओ वाली राजनीति कमसे कम दिल्ली में तो बंद हो रही है , सच तो यह है की पहले हम गोरों के गुलाम थे , आज़ादी के बाद कालों के गुलाम हो गए थे , राजनीति भ्रस्टाचार का पर्याय बन गया , चोर- डकैत ,बलात्कारी , हत्यारे और दलाल सत्ता के गलियारों को अपने बाप की बपौती समझने लगे , हद हो गयी जब अन्ना के आंदोलन को नजरअंदाज किया गया , देश की जन भाबनाओं के साथ खिलवाड़ किया गया ,शांति पूर्ण आंदोलन की , गांधी के नाम पर सत्ता पर काबिज लोगों ने उपेक्षा की , आज अन्ना के एक सहयोगी ने उसी पार्टी का सूपड़ा साफ़ कर दिया I
बदलाव की बयार चलनी शुरू हो गयी है , राजनीतिक गंदगी को झाड़ू ने साफ़ करना शुरू कर दिया है ,
आप क्या चाहते है I
उत्तर प्रदेश के युवा मुख्यमंत्री क्या पड़ोसी दिल्ली के मुख्यमंत्री से कुछ सीखने की कोशिश करेंगे , जनता को अपने वोट की ताक़त का अहसास होगया हैI मैं राजनीतज्ञों से कहना चाहूंगा अपने को बदलो नहीं तो जनता तुम्हें बदल देगी I
जय हिन्द , जय भारत
-अरुण प्रताप सिंह भदौरिया



 

PUBLIC MONEY



असली आम आदमी


Tuesday, December 17, 2013

संसद मार्च , नई दिल्ली 12-12-2013


                 कन्फेडरशन   तथा अन्य ट्रेड यूनियन के आवाहन पर श्रमिक मांगो को लेकर देश भर के लाखों संगठित और असंगठित क्षेत्र के श्रमिको नें संसद मार्च में भाग लिया  I  अखिल भारतीय केंद्रीय कर्मचारी समन्वय समिति  तथा आल इंडिया पोस्टल एम्प्लाइज यूनियन ग्रुप सी शाहजहांपुर  के पदाधिकारिओं ने नई दिल्ली पहुँच कर संसद मार्च में अपनी भागेदारी की I  अखिल भारतीय केंद्रीय कर्मचारी समन्वय समिति के महामंत्री  तथा आल इंडिया पोस्टल एम्प्लाइज यूनियन ग्रुप सी शाहजहांपुर के  अध्य़क्ष  अरुण प्रताप सिंह  ,    
अखिल भारतीय केंद्रीय कर्मचारी समन्वय समिति के कार्यवाहक अध्य़क्ष  तथा आल इंडिया पोस्टल एम्प्लाइज यूनियन ग्रुप सी शाहजहांपुर के मंडलीय सचिव सुरेन्द्र कुमार सिंह चौहान , आल इंडिया पोस्टल एम्प्लाइज यूनियन ग्रुप सी के कोषाध्यक्ष राकेश  कुमार सक्सेना , आल इंडिया पोस्टल एम्प्लाइज यूनियन ग्रुप सी के संगठन मंत्री राघवेन्द्र प्रताप सिंह आल इंडिया पोस्टल एम्प्लाइज यूनियन पी- 4 के अध्य़क्ष साहिद सिद्दीकी  , मंडलीय सचिव आशाराम , सुजातुल्ला  ई डी यूनियन के मंडलीय सचिव विष्णु दत्त मिश्रा ने संसद मार्च में  प्रतिभाग किया I
                                                                                              







Monday, December 9, 2013

देश जाग रहा है .



भ्रष्टाचार से जूझते इस देश में , आम आदमी पार्टी को व्यापक समर्थन मिलना आशा की एक किरण के तौर पर देखा जाना चाहिए , राजनीतिक पार्टिओं को अब यह समझ लेना चाहिए की जनता अब अपने हक़ के लिए कुछ भी कर सकती है , अच्छा काम करोगे तो सत्ता में रहोगे अन्यथा दिल्ली की तरह ही हश्र होगा जहा मुख्यमंत्री अपनी सीट भी नहीं बचा सकी ,सत्ता को अपने हित में इस्तेमाल करने वालों के लिए अब उलटी गिनती शुरू हो गयी है ........ देश जाग रहा है ...... भ्रस्टाचार के खिलाफ अन्ना का आंदोलन ............ उस आंदोलन का उपहास करने वाले वह लोग .............. आज क्या हालत हुई उनकी ........... जिन्होंने अन्ना का आंदोलन नाकारा ............. उन्हें जनता ने नकार दिया ......... लोकतंत्र में जनता का सम्मान जो पार्टी या जो नेता नहीं करेगा उसका यही हश्र होगा . जय हिन्द
                                                                       अरुण प्रताप सिंह भदौरिआ

Saturday, November 23, 2013

अपाहिज व्यथा



अपाहिज व्यथा को सहन कर रहा हूँ,
तुम्हारी कहन थी, कहन कर रहा हूँ ।

ये दरवाज़ा खोलो तो खुलता नहीं है,
इसे तोड़ने का जतन कर रहा हूँ ।

अँधेरे में कुछ ज़िंदगी होम कर दी,
उजाले में अब ये हवन कर रहा हूँ ।

वे संबंध अब तक बहस में टँगे हैं,
जिन्हें रात-दिन स्मरण कर रहा हूँ ।

तुम्हारी थकन ने मुझे तोड़ डाला,
तुम्हें क्या पता क्या सहन कर रहा हूँ ।

मैं अहसास तक भर गया हूँ लबालब,
तेरे आँसुओं को नमन कर रहा हूँ ।

समाआलोचको की दुआ है कि मैं फिर,
सही शाम से आचमन कर रहा हूँ ।

दुष्यन्त कुमार

Friday, October 18, 2013

आर्डिनेंस फैक्ट्री इस्टेट शाहजहांपुर की श्री रामलीला मंचन 2013 (आर्डिनेंस ड्रामेंटिकल क्लब के कलाकारों द्वारा प्रस्तुत ) की झलकियाँ -

                                                                        ताड़का बध

                                                                      अहिल्या  उद्धार 
                                                                        धनुष यज्ञ




                                      राम रमापति कर धनु लेहू , खैचहु चाप मिटे संदेहू
                                                              श्री राम - केवट संबाद





                                    अत्रि - अनुसुइया आश्रम मैं श्री राम ,सीता और लक्ष्मन


                                                          पंचवटी में श्री राम और सीता
                                                          शिवरी के आश्रम में श्री राम
                                                                          वालि वध




Tuesday, October 1, 2013

गाँधी जयन्ती - शाश्त्री जयंती - पर गाँधी और शाश्त्री को शत शत नमन -----


कल रात को ही कुछ पंक्तिया लिखी है ------ प्रस्तुत है -

गाँधी ने  स्वप्न देखा था ,
राम राज्य आएगा I 
आजादी के बाद भारत ,
खुशहाल बन  जायेगा  I
अपनों के शाशन से , 
सबको मिलेगा न्याय  I
उन्हें क्या पता था ,
शुरू  होगा काला  अध्याय ............
       - अरुण प्रताप सिंह भदौरिया

प्रधान डाकघर शाहजहापुर में गाँधी जयन्ती पर आयोजित कार्यक्रम -

                     महात्मा गाँधी के चित्र पर माल्यार्पण करते  पोस्टमॉस्टर ए० पी ० सिंह

date-2-10-2013

Thursday, September 26, 2013

सरकार की नीतियों के खिलाफ प्रदर्शन


मांग पूर्ति को डाक कर्मियों ने किया प्रदर्शन




शाहजहांपुर : आल इंडिया पोस्टल इम्पलाइज यूनियन के आह्वान पर डाक कर्मियों ने सरकार की कर्मचारी विरोधी नीतियों के खिलाफ प्रदर्शन किया। इस दौरान वक्ताओं ने मांगे न मानने पर आरपार की लड़ाई का एलान किया।
ग्रुप सी के मंडलीय सचिव सुरेंद्र कुमार चौहान ने कहा कि डाक विभाग में अन्य केंद्रीय विभाग भी संक्रमण काल से गुजर रहे हैं। सरकार की कर्मचारी विरोधी नीतियों से सभी त्रस्त हैं। कर्मचारियों की संख्या लगातार घटती जा रही है जिससे काम का बोझ बढ़ता जा रहा है। उन्होंने कहा सरकार द्वारा खर्चो में कटौती के लिए भर्ती पर रोक पूर्णत: अनुचित है।
मंडलीय अध्यक्ष अरुण प्रताप सिंह ने कहा कि हम सभी को सातवें वेतन आयोग के लिए एक लंबे संघर्ष को तैयार रहना है। उन्होंने कहा पीएफआरडीए बिल पारित करके सरकार ने कर्मचारियों के साथ अन्याय किया है। उन्होंने कहा कि सरकार को तत्काल इस बिल को वापस लेना चाहिए। अन्यथा कर्मचारी आंदोलन को बाध्य होंगे। पोस्टमैन ग्रुप के अध्यक्ष शाहिद सिद्दीकी ने एकता पर जोर दिया। ग्रुप सी के कोषाध्यक्ष राकेश कुमार सक्सेना ने कहा सरकार द्वारा लगातार कर्मचारियों की सुविधाओं में कटौती की जा रही है। महंगाई के भार से आम जन त्रस्त है सरकार को इस ओर ध्यान देना चाहिए।
ईडी संघ के सचिव विष्णु दत्त मिश्रा ने कहा कि संघर्ष के द्वारा सभी कुछ हासिल किया जा सकता है। मधुबाला श्रीवास्तव ने कहा कि अपने अधिकारों के लिए हमें सजग रहना है। हम किसी भी संघर्ष से कदापि पीछे नहीं हटेंगे। प्रदर्शन में आशाराम, प्रशांत गुप्ता, राघवेंद्र प्रताप सिंह, मनीष भट्ट, रामप्रताप, प्रत्युष, ऋचा, गेंदा देवी, रामभरत, प्रेमपाल, अनिल मकुरा, देवकी नंदन, मंजू श्रीवास्तव, मंजू कश्यप, संगीता श्रीवास्तव, चंद्र प्रकाश, राजेश, ललित अवस्थी, मो. शाहिद, विजय सागर, परशुराम आदि उपस्थित थे।
 साभार - दैनिक जागरण ,शाहजहांपुर 26-09-2013

Wednesday, September 25, 2013

बुजुर्गो के प्रति श्रद्धा का पर्याय है श्राद्ध-


बुजुर्ग हमारे लिए वट वृक्ष की भांति होते हैं। जो हमें सुरक्षा के साथ ही शीतल छांव जैसा स्नेह भी प्रदान करते हैं। श्राद्ध पक्ष में बुजुर्गो की शिक्षाएं उनके उपदेशों को पुनरावलोकन कर उन्हें आत्मसात करना चाहिए। जिनके माता-पिता जीवित है ऐसे लोगों को श्राद्ध पक्ष में श्रद्धा, सम्मान और समर्पण का संकल्प लेना चाहिए। हमारे माता-पिता भगवान की तरह है, जो हमें ब्रह्मा की तहर जीवन देते है। विष्णु बन हमारा पालन पोषण करते और शिव की तरह हमारी बुराइयों को विष की तरह खुद की पीकर कुविचारों, कुसंस्कारों का शमन करके सुखद भविष्य बनाते हैं। माता-पिता के प्रति श्रद्धा का भाव ही श्राद्ध और उनकी शिक्षाओं को मानना ही तर्पण है।

अरुण प्रताप सिंह, डाकपाल, शाहजहांपुर।
DAINIK JAGRAN - 25-09-2013

Tuesday, September 24, 2013

NFPE North ZONE STUDY CAMP 21st ,22nd SEPTEMBER2013,Ghaziabad(UP)









                   NFPE North Zone Study Camp was held at Ghaziabad from 21st Sept. to 22nd Sept. 2013 at Aapka Bhawan ,Kavi nagar , Ghaziabad (UP).
                   The programme commenced with flag hoisting by Com. I.S. Dabas Dy. S/G , NFPE & G/S P-IV union and after that froral tribute was paid to the martyrs .Before start of inaugural session            all leaders and guests were honoured by the Reception Committee, Ghaziabad by garlanding and presenting files and mementos. The Inaugural session was presided over by Com. T.P. Mishra, Ex. President P-III UP and Advisor of NFPE unions UP Circle. The camp was inaugurated by Com. S.K. Vyas Advisor Confederation and he also took Ist Class on the Subject ”National situation and role of working class “and in addition to this he also described the role of Confederation. NFPTE & NFPE in achieving the demands of Central Government employees starting  from the IInd Pay Commission to 6th Pay Commission. Coms. M. Krishnan, S/G NFPE, K. Ragavendran Ex. S/G NFPE, Giriraj Singh , President NFPE & G/S R-III, I.S. Dabas Dy. S/G NFPE and G/S P-IV , Virendra Tiwari, G/S SBCO Association , S.B. Yadav offg. G/S Postal Accounts Association, P. Pandurangarao G/SGDS (NFPE) union, Y. Nagabhushnam, Working President Casual Labourers Federation and Com. R.N. Parashar  were present on dias.
                   A felicitation was given to Com. M.S. Raja Working President Confederation and Secretary General All India Audit and Accounts Association and he also delivered a very valuable speech.
                   . Com. K. Ragavendran Ex. Secretary General NFPE took IInd Class on the subject “Organization and our task”. He made power point presentation on the subject in a very excellent manner which made all the delegates understand the subject well.
                   IIIrd Class on the subject “Lessons of past and task ahead of  trade union movement” was taken by Com. M. Krishnan Secretary General NFPE and G/S P-III who elaborately described the role of NFPTE . NFPE and Confederation and its leaders in building the trade union movement and achievement through sustained struggle. He also emphasized  to make broader unity of entire working class  so that the attacks unleashed by the Govt. of India in the wake of globalization   policies could be resisted and genuine and justified demands of workers can be achieved . This session was presided over by Com. R.K. Gupta Vice President R-III CHQ and Circle Secretary R-III U.P.
                   At 5P.M. a Seminar on “ Future of India Post” was organized .Shri John Samuel , Director, Postal Staff College Ghaziabad was the Chief Guest who made very excellent power point presentation on the subject. As a Guest of Honour , Shri V.K. Verma, Joint Director Postal Staff College, Shri Umesh Verma, Joint Director, Postal Staff College , Shri Sanjay Singh , Director Ghaziabad  and Shri B.K. Singh ADG Philately Postal Directorate , New Delhi were present and they delivered very good speeches on the subject. All The officers were honoured by the Reception Committee by presenting flower bouquets, Shawls, mementos and files. Vote of thanks was offered by Com. R.N. Parashar, ASG, NFPE.
                   On 22nd September 2013 IVth  Class was taken by Com. K.V. Sridharan Ex. G/S P-III and Leader Staff Side, JCM (Departmental Council) on the subject “Service Rules and Role of Unionists.” He made  power point presentation in English in a very excellent manner which was translated in Hindi by Com. R.N. Parashar, ASG NFPE. Com. K.V. Sridharan replied all the queries and questions raised by the delegates. This session was presided over by Com. Subhash Mishra Circle Secretary P-III UP.
                   At 01PM on 22.09.13 the open session was started. The open session was presided over by Com. R.N. Parashar, ASG NFPE, and Circle President P-III UP.. The open session was inaugurated by Com. Giri Raj Singh President, NFPE and G/S R-III.
                    In this session Coms. P. Suresh, G/S R-IV , K.K. Sharma Vice President , NFPE, R. Shivanarayana, President, P-III CHQ , N. Subramaniam Dy. G/S P-III CHQ , Balwinder Singh Financial Secretay, P-III CHQ were present. All these leaders were honoured by Reception Committee by garlanding and presenting mementos and files. They all delivered their speech and guided the delegates. Besides them, Coms. Virendra Tiwari G/S SBCO Association, S.B. Yadav, Offg. General Secretary , Postal Accounts Association, Jagdish Prasad Financial Secretary, R-III CHQ  also delivered their speech . Coms. Vikram Shah Circle Secretary P-IV UP, Narottam Lal Tripathi C/S R-IV UP, R.S. Sosodiya, Circle President GDS (NFPE) and mostly CWC members and Divisional Secretaries of all NFPE Unions of UP Circle remained present in the camp.
                   At last Com. R.N. Parashar delivered his presidential speech. He appreciated the role of Reception Committee, Ghaziabad under able leadership of Com. J.P. Yadav, Rajendra Sharma, Rajesh Jain, Narendravir, Sachin and Aafat Khan and all other members of Reception Committee in making very excellent arrangements in Study Camp. He offered Vote of thanks to all the leaders, guests, delegates and members of Reception Committee who contributed their best in making the camp a grand success.
                   The Camp was ended by shouting revolutionary slogans.

Thursday, September 5, 2013

न्यू पेंशन स्कीम (एनपीएस) के विरोध में प्रदर्शन



शाहजहांपुर : ऑल इंडिया पोस्टल इंपलाइज यूनियन ग्रुप सी, पोस्टमैन, एमएसई ग्रुप डी व ऑल इंडिया पोस्टल ईडी इंपलाइज यूनियन के कर्मचारियों ने न्यू पेंशन स्कीम (एनपीएस) के विरोध में प्रदर्शन कर केंद्र सरकार विरोधी नारे लगाए।
केंद्रीय आह्वान पर प्रधान डाकघर परिसर में एकत्र कर्मचारियों ने नारेबाजी करते हुए केंद्र सरकार के खिलाफ रोष जताया। ग्रुप सी के मंडलीय सचिव सुरेंद्र कुमार चौहान ने एनपीएस का विरोध करते हुए कहा कि सरकार कर्मचारियों के साथ भेदभाव कर रही है। न्यू पेंशन स्कीम समाप्त कर सभी कर्मचारियों को पेंशन का लाभ दिया जाए। ग्रुप सी अध्यक्ष एपी सिंह ने कहा कि सरकार कर्मचारियों के साथ जो अपेक्षापूर्ण व्यवहार कर रही है उसकी परिणति गेट मीटिंग के रूप में दिखाई दे रही है। सभी लोग एनपीएस का पुरजोर विरोध करते हैं और हर संघर्ष के लिए तैयार हैं। उन्होंने सातवें वेतन आयोग के लिए भी सजग रहने का आह्वान किया।
ग्रुप सी कोषाध्यक्ष राकेश कुमार सक्सेना ने कहा कि कर्मचारी समस्याओं से ग्रस्त हैं और बढ़ती महंगाई से त्रस्त हैं। सभी को मिलकर कर्मचारी विरोधी नीतियों के खिलाफ आवाज बुलंद करनी होगी। ग्रुप सी के संगठन मंत्री राघवन प्रताप सिंह ने कहा कि मांगों के समर्थन में संगठन का साथ देना होगा। पोस्टमैन यूनियन के अध्यक्ष शाहिद सिद्दीकी ने कहा कि एकता में ही शक्ति होती है। एकजुट रहेंगे तो बड़ी लड़ाई जीत लेंगे। इस मौके पर रामभरत, आशाराम, रजनीश, मधुबाला श्रीवास्तव, संगीता श्रीवास्तव, मंजू श्रीवास्तव, प्रत्यूष, मंजू कश्यप, रिचा, अनिल कुमार, राजेश कुमार, वेद प्रकाश वर्मा, विश्राम सागर मिश्र, मनीष भट्ट, अनुज सेानी, राजेश, भगवानसरन, रामौतार, अनिल यादव, राजिंदर कुमार, दयाशंकर, प्रेम अवस्थी, मंसूब हसन खां आदि थे।
SABHAAR- DAINIK JAGRAN